कैमूर : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर के पंच प्रतिनिधि ने गांव के मुखिया प्रतिनिधि सरदार खां पर जाति सूचक शब्द इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज एवं गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर पंच प्रतिनिधि कुंदन राम पिता स्व. बचाई राम के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।
इस संबंध में कुंदन राम ने बताया है कि बुधवार को वर्तमान मुखिया के दरवाजे पर हरिचरण राम पिता शिवमूरत राम के पुत्र की शादी से संबंधित पंचायत की जा रही थी। उसमें मुखिया प्रतिनिधि सरदार खां और कुंदन राम भी मौजूद थे। सरपंच प्रतिनिधि एवं लड़की पक्ष की तरफ से लड़की के भाई एवं पिता व रिश्तेदार भी उपस्थित थे। उसी समय कुंदन राम सरपंच से कुछ बातचीत करने लगे। तभी मुखिया प्रतिनिधि सरदार खां पिता स्व. छेदी खां कुर्सी से उठ के खड़े हो गए और इन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने लगे और कहा कि जल्दी से भाग जाओ नहीं तो गोली मार देंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस