सेना पुलवामा जैसा प्लान नेस्तनाबूद किया, कश्मीर के बांदीपोरा में आईईडी लगा सिलेंडर पकड़ा

जम्मू कश्मीर।

-एक महीने में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों की तरफ से आईईडी लगाया गया है और उसको पकड़ कर आतंकी मंसूबों को नेस्तनाबूद किया गया है।
भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आतंकी मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिया है। सेना की तरफ से पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के द्वारा आईईडी लगाकर सेना के आवागमन को विस्फोट से उड़ाने की साजिश का पर्दाफाश किया है।
कश्मीर के बांदीपोरा डिस्ट्रिक्ट में सेना के द्वारा आज सुबह एक ऑपरेशन के दौरान गैस के सिलेंडर पर लगाया गया आईईडी पकड़ा।
सेना के सूत्रों के मुताबिक यह विस्फोटक आतंकवादियों द्वारा सेना के आवागमन को पुलवामा हमले की तरह ब्लास्ट कर बाधित करने का था।
आपको बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में भी सेना के द्वारा पुलवामा जिले में एक कार को पकड़ा था, जिसमें भी भारी मात्रा में आईईडी प्लान किया गया था।
सेना ने उस विस्फोटक को मौके पर ही ब्लास्ट कर दिया था। हालांकि तब मौके पर कोई आतंकवादी पकड़ में नहीं आया था।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों के द्वारा एक कार में 350 किलोग्राम आईईडी प्लान करके सेना के काफिले में घुसा दिया गया था, जिसमें 45 से ज्यादा सैनिक शहीद हुए थे।
जम्मू कश्मीर राज्य का गठन करके अलग से जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से आतंकवादियों का सूपड़ा साफ करने के भारतीय सेना फुलफॉर्म में नजर आ रही है।
कश्मीर में आतंकवादियों को चुन-चुनकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। अब तक सैकड़ों आतंकी मारे जा चुके हैं।
सेना के सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए इस आईईडी को भी भारतीय सेना के द्वारा ब्लास्ट कर नष्ट किया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी आतंकवादी के पकड़े जाने की जानकारी सामने नहीं आई है।

अन्य समाचार