अरवल। थाना क्षेत्र के बदोपुर गांव के समीप शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका पिजरावां मठिया निवासी प्रमोद राम की पत्नी मालती देवी बताई जाती है।जैसे ही मठिया तथा आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। उनलोगों ने ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने ट्रैक्टर चालक को उनलोगों के चंगुल से छुड़ाया। इतना ही नहीं आक्रोशित लेागों द्वारा किए गए सड़क जाम को भी समाप्त कराया। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मालती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान पीएमसीएच में ही उसकी मौत हो गई।
अरवल में भी संचालित हुआ कोरोना जांच के लिए टूनेट मशीन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस