भभुआ: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बखारी देवी मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंह पुर गांव निवासी राम सिंह यादव के पुत्र रामदहीन यादव शुक्रवार की सुबह किसी कार्य से बखारी देवी जा रहे थे। इसी दौरान ढेलाडीह गांव के समीप तेज गति से जा रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। इस दौरान स्वजन भी घटना की जानकारी होने पर सदर अस्पताल पहुंच गए थे।
घर में घुसकर युवक ने मां व चार बेटियों के साथ की मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस