मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3607 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 97648 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस महामारी के कारण अब तक यहां 3590 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस में कुल 2028 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं और स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स में कुल 82 जवान इस महामारी से पीड़ित हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1540 नए मामले सामने आए ओर 97 लोगों की मौत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 53,985 तक पहुंच चुकी है. वहीं मुंबई के धारावी इलाके में 20 नए मामले दर्ज किए गए और दो लोगों की मौत हुई. इस इलाके में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1984 तक पहुंच चुकी है और अब तक 75 की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3254 नए मामले सामने आए थे और 149 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार तक राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 94,041 तक पहुंच गई थी. 44,517 लोगों को इस बीमारी से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और कुल 3438 की मौत दर्ज की गई थी.