बालों को मजबूत बनाएगा ओट मिल्‍क हेयर पैक, जानें इस्तेमाल का तरीका

गर्मियों के इस मौसम में जितना त्वचा का ख्याल रखने की जरूरत होती हैं, उससे कई ज्यादा बालों कू देखभाल जरूरी होती हैं। क्योंकि मौसम में बदलाव के चलते नमी और पसीने की वजह से सिर की खुजली और डैंड्रफ का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए ओट मिल्‍क हेयर मास्‍क लेकर आए हैं जो बालों को सेहतमंद बनाने के साथ ही उनके स्‍कैल्‍प पर अतिरिक्त तेल को हटाता है। तो आइये जानते हैं इस हेयर मास्क के बारे में।

हेयर मास्‍क के फायदे- ​कलर्ड हेयर के लिए बढ‍िया​- बालों को बनाए चमकदार- ​रूसी से दिलाए छुटकारा​- बालों का झड़ना रोके

हेयर मास्‍क की सामग्री ओट्स - 1 कप मिल्क - 2 कप मलमल का कपड़ा इस्तेमाल का तरीका एक ब्लेंडर में ओट्स और मिल्क डालें और ब्लेंड करें। एक मलमल का कपड़ा लें और उसके ओट्स डालकर छान लें। शैंपू करने के बाद, बालों में यह ओट्स मास्क लगाएं। इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें। और फिर बालों को सादे पानी से धो लें।

अन्य समाचार