कैमूर : भभुआ नगर से थोड़ी दूर अखलासपुर पटिया पर रह रहे किन्नरों को आत्मनिर्भर कार्यक्रम के तहत राशन दिया गया। इसमें किन्नरों के प्रत्येक परिवार को उनके घर पहुंच कर दस दस किलो चावल दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी जन्मेजय शुक्ला ने बताया कि पटिया पर रह रहे किन्नरों को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत दस-दस किलो चावल व अन्य आवश्यक सामग्री दी गई है। एसडीएम ने बताया कि किन्नरों का जल्द ही राशन कार्ड भी बनाया जाएगा। इसके लिए उनसे आवेदन लिया जा रहा है। फिलहाल उनको राशन उपलब्ध करा दिया गया है। बता दें कि कोरोना काल में जिला प्रशासन के स्तर से गरीबों व असहायों के बीच राशन व आवश्यक सामग्री वितरित कराई गई। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भले ही लोग अपना काम शुरू कर खाने-पीने की व्यवस्था कर ले रहे हैं, लेकिन अभी भी जिला प्रशासन इस बात का ध्यान रख रहा है कि जिनका रोजगार नहीं चल रहा है या जिन्हें खाने-पीने की समस्या हो उन तक राशन पहुंचे। इसी उद्देश्य से जन्मेजय शुक्ला ने किन्नरों को भी राशन उपलब्ध कराया। उन्होंने भभुआ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धर्मवीर भारती को किन्नरों के घर भेज कर राशन दिलाया।
लूना में बाइक की टक्कर से किराना दुकानदार की मौत, सड़क जाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस