एम्स, नर्स यूनियन की मांगों पर हुआ राजी, नर्सों ने नौ दिन के प्रदर्शन को लिया वापस

नयी दिल्ली, एम्स नर्स यूनियन ने कोरोना वायरस संकट के बीच काम करने की खराब स्थितियों को लेकर अपने नौ दिन के प्रदर्शन को वापस ले लिया और कहा कि प्रशासन उनकी अधिकतर मांगो पर राजी हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के कई स्वास्थ्य कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 50 नर्सिंग कर्मचारी हैं।
नर्सों के संगठन ने पीपीई पहने रहने के दौरान काम के घंटे कम करने समेत कई मांगों को रखा था और मांगों को नहीं मानने पर 15 जून से बेमियादी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी।
एम्स निदेशक की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक के विवरण के मुताबिक, यह फैसला किया गया है कि कोविड-19 के क्षेत्रों में छह घंटे की शिफ्ट होगी ।
बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि उचित अवकाश दिया जाएगा और कोविड-19 क्षेत्र में तैनात 25 फीसदी नर्सिंग स्टाफ की हर दो हफ्तों में गैर कोविड-19 क्षेत्र में ड्यूटी लगाई जाएगी।

अन्य समाचार