अरवल । राजद समर्थकों ने गुरुवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने दलित वस्तियों में भोज का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष जगजीवन राम के नेतृत्व में आयोजित भोज में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो हमेशा गरीबों का सम्मान करते रहे हैं। वर्तमान सरकार गरीबों का मजाक उड़ाने में लगी है। एक ओर लॉकडाउन के कारण गरीबों की रोजी रोटी चली गई तो दूसरी ओर देश के गृहमंत्री वर्चुअल रैली का आयोजन कर उनलोगों का मजाक उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता का आह्वान है कि जब तक गरीबों का सम्मान नहीं मिलेगा देश का विकास संभव नहीं है। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संचालित कार्यक्रम में घनश्याम प्रसाद वर्मा, उमेश प्रसाद, श्याम प्रसाद, सुरेश प्रसाद, जनार्दन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे। इधर करपी में पार्टी के वरिष्ठ नेता अलख पासवान के द्वारा भी भोज का आयोजन किया गया। उनके द्वारा आयोजित भोज में बड़ी संख्या में लोग आवश्यक शारीरिक दूरी बनाकर उपस्थित हुए। इधर युवा जिलाध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में वैदराबाद महादलित टोले में भोज का आयोजन किया गया। मौके पर मीना यादव, राकेश गुड्डु, विकास, सुदय समेत अन्य लोग मौजूद थे। भोज के आयोजन के दरम्यान विधायक रविद्र सिंह भी पहुंचे। उन्होंने इस दौरान गरीबों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के हाथों को मजबूत कर आपलोग अपना सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। इधर कलेर में प्रदेश महासचिव डिपल यादव के नेतृत्व में भोज का आयोजन किया गया। मौके पर मनोज यादव, सुदर्शन यादव, मुलायम यादव, सियाराम यादव समेत अन्य लोग मौजूदथे। कुर्था में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुनिल यादव के नेतृत्व में आयोजित भोज में निशिकांत कुशवाहा, डोमन दास, दयानंद यादव, शैलेश यादव, कामता यादव, खालिक अंसारी, मंटू कुशवाहा समेत अन्य लोग शामिल थे।
मास्क नहीं लगाने वालों को ऑटो पर नहीं बैठाएं : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस