अरवल। कोविड-19 कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के लिए गुरुवार को ऑटो चालक संघ के साथ जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी द्वारा बैठक आयोजित की गई। डीएम द्वारा उनलोगों को निर्देश दिया गया कि बिना मास्क पहने लोगों को ऑटो में नहीं बैठाना है। सभी चालक भी मास्क पहनकर ही ऑटो चलाएंगे। ब्लीचिग पाउडर में पानी डालकर प्रतिदिन अपने ऑटो को अच्छी तरह साफ कर ही सुबह घर से ऑटो के साथ निकलना है। भीड़
भाड़ वाले स्थलों पर ऑटो को लगाना नहीं है। रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक ऑटो नहीं चलाना है। सिटिग कैपेसिटी के अनुसार ही लोगों को बैठाना है। उपस्थित ऑटो चालकों को सुझाव दिया गया कि आपलोगों को यह मानकर चलना है कि ऑटो में बैठने वाले हर व्यक्ति कोरोना से पीड़ित हैं इसलिए दूरी बनाकर रहना है। लोगों को बैठाना है एवं सतर्क रहना है। जिला परिवहन कार्यालय के प्रधान लिपिक को निर्देशित किया गया कि सरकार के निर्देश के तहत जिले के सभीऑटो एवं बसों पर पोस्टर लगाना शीघ्र सुनिश्चित करें ताकि लोग कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा के लिए जानकारी प्राप्त कर सकें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर ऑटो चालकों के साथ बैठक कर उस सुझाव से सभी को अवगत कराते हुए अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस