Gujarat में संक्रमित शख्स, उसके परिवार की कहानी Unlock 1.0 का भयानक भविष्य है!

कोरोना वायरस (Coronavirus) जब दबे पांव बिना दस्तक़ हमारे देश में घुस आया था, तब और अब की स्थिति में जमीन-आसमान का फ़र्क आ चुका है. उस समय हम सबके मन में भय से कहीं अधिक जोश था. दुश्मन को धूल चटाने का जोश. हम ये मानकर ही चलते हैं कि किसी में इतना दम ही नहीं जो हमें हरा सके. लेकिन अदृश्य से जूझने का अनुभव नहीं था हमें. हमने उसे कम आंका और बार-बार गलती करते रहे. शायद आत्मविश्वास की यही अधिकता हमें ले डूबी है. मार्च के महीने के वे आंकड़ें जो उंगलियों पर गिन लिये जाते थे, अब उनका हिसाब कैलकुलेटर पर लगने लगा है. संख्या दो लाख को पार कर चुकी है. कितने मरे, कितने जीवित, कितने संदिग्ध, कितनों की जांच और कितने बिना जांच के. ख़बर बस यही है. वायरस लौटकर भले ही न गया लेकिन जीवन पटरी पर लौटने लगा है. इस बात में दो राय नहीं कि देश की गिरती अर्थव्यवस्था (Economy) में प्राण फूंकने की दरक़ार थी ही. लेकिन जनता अति उत्साह में भर इस तरह अपना आपा खो देगी, इसका इल्म क़तई नहीं था. बिना मास्क के घूमते लोग, मिलने-मिलाने या तफ़रीह के लिए बस यूं ही भटकते लोग हर जगह देखे जा रहे हैं. ऐसा लगता है कि अनलॉक-1 को इन्होंने कोरोना वायरस पर जीत की तरह ले लिया है. चार लॉकडाउन (lockdown) के बाद ये पिंजरे में क़ैद किसी पक्षी की तरह व्यवहार कर रहे हैं जिसे अचानक ही उड़ने को सारा आकाश मिल गया हो.

कोरोना को लेकर लोग इसलिए भी परेशान हैं कि आज जैसे हालात हैं लोग अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं
अहमदाबाद में इस समय जो मंज़र है, दुआ करती हूं ऐसा किसी शहर में न हो. जबकि आज ही ये ख़बर भी सुनी है कि दिल्ली और NCR में भी कमोबेश यही स्थिति है. देश के शेष हिस्सों में भी कहां सुकून है. मरीज़ों की संख्या इस हद तक बढ़ चुकी है कि अस्पतालों ने अपने दरवाज़े लगभग बंद ही कर लिए हैं. शुरुआत में सरकारी अस्पतालों की स्थिति और व्यवस्था दोनों बेहतर थी लेकिन अब वहां जाने के नाम पर लोग हाथ जोड़ लेते हैं.
वैसे भी अब सरकारी और निजी दोनों ही अस्पतालों में बेड का मिलना असंभव सा होने लगा है. जान लीजिये कि आपके परिवार में भले ही कोई कोरोना पॉजिटिव हो, बाकियों में लक्षण हों लेकिन test तब तक नहीं होगा जब तक कि उन्हें सुनिश्चित न हो जाए कि आप पॉजिटिव ही निकलेंगे. आपको एक परिवार की कहानी बताती हूं.
मरीज़ की ज़ुबानी
Covid-19 का परीक्षण कराना आसान नहीं रहा. प्राइवेट हॉस्पिटल एक टेस्ट का तीस हज़ार (30,000) रूपये तक चार्ज कर रहे हैं. नाम तो कोरोना का, पर मरीज़ के प्रवेश करते ही उन्हें अपनी सारी मशीनों के उपयोग का उम्मीदवार दिख जाता है. फिर CT Scan, Echo और जितने भी टेस्ट संभव हैं सबकी उपयोगिता बताते हुए मरीज़ को डराया जा रहा है. बात इतने पर भी नहीं रूकती. जैसे ही पॉजिटिव निकला, उसे बेड (Bed) न होने की असमर्थता जता दी जाती है. मानकर चलिए यदि आप एक संभावित मरीज़ हैं तो दो दिन केवल परीक्षण के लिए भटकेंगे, उसके बाद तीन दिन हॉस्पिटल की खोज में गुजर जायेंगे.
भटकने की इस प्रक्रिया में आप कितने लोगों के संपर्क में आकर उन्हें संक्रमित कर सकते हैं, इस बात से किसी को कोई लेना-देना नहीं. यह भी गांठ बांध लीजिए कि निजी अस्पताल एक दिन के पच्चीस हज़ार रुपए (25,000) तक चार्ज कर रहे हैं. अब पंद्रह दिन तो वहां रुकना ही पड़ेगा तो जरा अपना बैंक अकाउंट देख लीजिए कि क्या आपमें इतना खर्चा करने की हिम्मत है? दिल्ली में आठ लाख का पैकेज है.
घर की दुर्दशा
मरीज़ को हॉस्पिटल ले जाते समय घर के बाहर ताला मार दिया गया. जब उन्हें ये कहा गया कि घर में एक वर्ष से भी कम उम्र का छोटा बच्चा है तो यह कहकर तसल्ली दी गई कि 'अरे, हम हैं न. आप इस नंबर पर कॉल कर लेना.' पच्चीसों कॉल किये गए, लेकिन कुछ उठाये नहीं गए और कुछ में यह कह दिया गया कि 'अभी इन साहब को बताते हैं.'
साहब से साहब तक बात घूमती रही लेकिन 36 घंटे तक किसी ने संपर्क करना आवश्यक नहीं समझा. उसके बाद आये और ताला खोल दिया गया. तालालगाना और खोलना, दोनों ही बेतुका है. यहां एक अच्छी बात जोड़ना चाहूंगी कि इस परिवार को पांच दिन की दवाइयां दे दी गईं थीं. घर के दो अन्य सदस्यों में संक्रमण के कुछ लक्षण दिख रहे थे.
समाज का वही रवैया रहा जो ज्यादातर केसेस में देख ही रहे हैं कि आपको अपराधी मान लिया जाता है. कुछ मित्र बिल्डिंग तक सामान पहुंचा गए. घर में जा नहीं सकते थे. अब दरवाज़े तक उस सामान को सोसाइटी का ही कोई सदस्य पहुंचा सकता था. सबने हाथ खड़े कर दिए और वाचमेन ने भी साफ़ इंकार कर दिया.
सस्पेक्ट का हाल
जब एक सदस्य का बुखार बढ़ने लगा तो सौ मिन्नतों के बाद जांच के लिए ले जाया गया. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही उन्हें रखा गया. बाथरूम, बेसिन सब कॉमन शेयर करने थे. तबियत में सुधार हुआ तो होम क्वारंटाइन की हिदायत देकर घर भेज दिया गया. उनकी रिपोर्ट नेगटिव आई है. क्या कोरोना सस्पेक्ट और पॉजिटिव को एक साथ रखना सही है? क्या इससे संक्रमण फैलने की आशंका और बढ़ नहीं जाती?
चेत जाइए
मानकर चलिए कि यदि आप कोरोना से पीड़ित हो जाते हैं तो संघर्ष का एक ऐसा भीषण दौर शुरू हो जायेगा जो आपका पूरा जीवन उलट-पुलट कर देगा! आप बेधड़क घर से बाहर निकल रहे हैं तो ये वायरस गला दबोचने को ही तैयार बैठा है. केंद्र या राज्य सरकारों पर आरोप लगा लेने से कुछ हल नहीं निकलेगा. वो रोज़ आपके मुंह पर मास्क नहीं बांध सकते हैं. अपनी सुरक्षा हमें स्वयं ही करनी है. संक्रमण का खतरा हर जगह है, हर किसी से है.
अब दोबारा सोचिए कि जान कैसे बचेगी? क्या पूरी सावधानी एवं सुरक्षा के बिना घर से बाहर निकलना, जान से भी ज्यादा जरुरी है? मास्क कोई हेलमेट नहीं है कि कहीं भी अटकाया और चल पड़े. ये जीवन है आपका, जिस पर आपका परिवार भी निर्भर करता है. अपना नहीं तो उन अपनों का सोचिए जिनकी ज़िंदगी आपसे जुड़ी है. कहीं आपकी तफ़रीह और अनावश्यक जोश उनकी ख़ुशियों का बलिदान न ले ले.
ये भी पढ़ें-
Sonu Sood या IAS सोमेश उपाध्याय को कोई बाहरी कैसे कहेगा?
Kashmiri Pandit Sarpanch Murder ने घाटी में केंद्र के कमजोर इंतजाम उजागर कर दिए
Yogi Adityanath की ख़ूबियां सीमा पार दुश्मन को दिख गईं, यहां विपक्ष अंधा हो गया!

अन्य समाचार