12 June Birthday Horoscope: जानें 12 जून के दिन जन्म लेने वालों की पॉजिटिव और नेगिटव बातें

12 June Birthdays :अंक ज्योतिष में 12 अंक का मूलांक 3 होता है. अंक ज्योतिष में 3 का स्वामी बृहस्पति को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति ग्रह को देव गुरु की उपाधि प्रदान की गई है. यानि इन्हें देवताओं का गुरु माना गया है. आज के दिन जिन लोगों का जन्म दिन है उनमें बृहस्पति के गुण पाए जाते हैं.

अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं आज के दिन जन्म लेने वालों में एक खास बात पाई जाती है. ऐसे लोग अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं. आज के दिन पैदा होने वाले किसी के अधीन कार्य करने में रूचि नहीं लेते हैं. इन्हें स्वयं निर्देश देने में आनंद आता है. ऐसे लोग जहां भी होते हैं उच्च पद पर आसीन होते हैं. ये अच्छे सलाहकार भी होते हैं. धर्म कर्म के कार्यों में भी रूचि लेने वाले होते हैं.
इन क्षेत्रों में होते हैं सफल 12 जून को जन्म लेने वाले शिक्षा, प्रशासन, राजनीति और समाज सेवा में बड़ा नाम कमाते हैं. वहीं इसी तरह के क्षेत्रों में सक्रिय होकर अपना करियर बनाते हैं और सफल भी होते हैं. गुरु प्रधान होने के कारण ये लोग शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योग्यता हासिल करते हैं और कुलपति, शिक्षक तथा अच्छे शिक्षाविद् भी होते हैं.
धन मामले में भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग धन के मामले में बहुत भाग्यशाली होते हैं. ये लोग एक से अधिक कार्यों से धन कमाते हैं. यानि ऐसे लोग किसी एक कार्य से ही धन नहीं कमाते हैं इनके आय के कई श्रोत होते हैं.
बस एक कमी होती है इन लोगों में बस एक ही कमी पाई जाती है. ये स्वाभिमानी होते हैं. लेकिन ये कभी कभी अहंकार में भी आ जाते हैं जिस कारण ये अपने कई शत्रु बना लेते हैं जो इनकी परेशानी का कारण भी बनते हैं. इसलिए इससे बचना चाहिए.
शुभ दिनांक: 3, 12, 21, 30 शुभ अंक: 1, 3, 6, 7, 9 शुभ वर्ष: 2019, 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052 ईष्टदेव: देवी सरस्वती, भगवान विष्णु शुभ रंग: पीला, सुनहरा
Chanakya Niti: दुश्मन जब शक्तिशाली हो तो ऐसे दें उसे मात, अपनाएं ये रणनीति

अन्य समाचार