आरा। कोईलवर में बैंक से रुपये निकासी करने वालों पर चोर उचक्के नजर रख रहे हैं और पीछे लग चकमा देकर जेब या बैग से राशि उड़ा लेने की घटना प्राय: हो रही है। गुरुवार को कोईलवर नगर वार्ड 6 निवासी रिटायर्ड शिक्षक हाजी मो शमसुद्दीन पंजाब नेशनल बैंक से अपने खाता से 49 हजार रुपये की निकासी कर घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में कोईलवर चौक स्थित अपने पुत्र की दुकान पर थोड़ी देर के लिए बैठ गए। इस बीच अपरिचित किशोर दुकान पर आया और इनके बगल में बैठ गया। पूछने पर किशोर ने कहा कि उनके चाचा आ रहे हैं, कुछ खरीदना है। थोड़ी देर बाद किशोर चलता बना। बाद में हाजी साहब ने कमीज के बगल वाले पॉकेट जिसमें रुपये रखे थे हाथ डाले तो देखा कि रुपये गायब हैं। ऐसा देख वह स्तब्ध रह गए। बाद में हाजी साहब को लोग इस चोरी की घटना की रिपोर्ट करवाने कोईलवर थाना ले गए। थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।
दूसरे दिन फिर हत्या से भोजपुर में सनसनी, इस बार भी शिकार बनी महिला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस