देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,86,579 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,996 नए मामले सामने आए हैं और 357 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं और मौतें हुई हैं. अभी तक 8,102 लोगों की मौत हो चुकी है.
— ANI (@ANI) June 11, 2020 हालांकि 1,41,029 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 5823 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है. नए आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वक्त 1 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक अभी तक 52,13,140 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,51,808 सैंपल टेस्ट किए गए. एक दिन में सैंपल टेस्टिंग की यह अभी तक सबसे बड़ी संख्या है. — ANI (@ANI) June 11, 2020 — ANI (@ANI) June 11, 2020 इसी सब के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई. पहली बार देश में ऐसा हुआ है जब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा हो चुकी है. किस राज्य में कितने मामले? महाराष्ट्र: कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और यहां संक्रमितों की संख्या सबसे ज्याहा है. यहां कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 94 हज़ार को पार कर गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 94,041 हो गई है. जबकि 3438 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मुंबई में बुधवार को 1567 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद अब मुंबई में कोरोना से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 52,445 हो गया है. मुंबई में बुधवार को कोरोना से 97 लोगों की मौत हो गई है और इसके बाद मुंबई में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1855 हो गया है. महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के मामले अब एक लाख से कुछ ही कदम दूरी पर हैं. अगले एक या दो दिनों में यहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज होने की उम्मीद है. यहां रोजाना करीब 2 हजार से 3 हजार नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि औसतन 100 लोगों की एक दिन में मौत की रिपोर्ट है. दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हज़ार के करीब पहुंच गया है. बुधवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1501 मामले सामने आए और इस दौरान 48 मरीजों की मौत हो गई. जिससे मौत का कुल आंकड़ा 905 से बढ़कर 984 पहुंच गया है. दिल्ली में फिलहाल 19,581 एक्टिव मामले हैं. जबकि यहां पर 12,245 लोग ठीक हो चुके है. दिल्ली में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक सप्ताह से हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. दिल्ली का आलम ये हो गया है कि यहां अब स्वास्थ्य सेवाओं की भी कमी होने लगी है. तमिलनाडु: तमिलनाडु में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बना रहा है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1927 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 36,841 हो गई है, जिसमें से 17,179 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. 19,333 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना के चलते 326 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से अधिक है, जिसमें 1347 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 610 हो गई है, जिसमें 259 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी 11 हजार 610 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 321 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में 4418 एक्टिव केस है function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: News India Live
— ANI (@ANI) June 11, 2020
हालांकि 1,41,029 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 5823 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. यह 49.21 प्रतिशत पर पहुंच गया है. नए आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वक्त 1 लाख 37 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं.
केंद्र सरकार के मुताबिक अभी तक 52,13,140 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 1,51,808 सैंपल टेस्ट किए गए. एक दिन में सैंपल टेस्टिंग की यह अभी तक सबसे बड़ी संख्या है.
— ANI (@ANI) June 11, 2020
— ANI (@ANI) June 11, 2020
इसी सब के बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर सामने आई. पहली बार देश में ऐसा हुआ है जब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा हो चुकी है.
किस राज्य में कितने मामले?
महाराष्ट्र: कोरोना से सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है और यहां संक्रमितों की संख्या सबसे ज्याहा है. यहां कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 94 हज़ार को पार कर गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3254 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 149 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 94,041 हो गई है. जबकि 3438 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं मुंबई में बुधवार को 1567 नए मामले सामने आए है. जिसके बाद अब मुंबई में कोरोना से संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 52,445 हो गया है. मुंबई में बुधवार को कोरोना से 97 लोगों की मौत हो गई है और इसके बाद मुंबई में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1855 हो गया है.
महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां कोरोना के मामले अब एक लाख से कुछ ही कदम दूरी पर हैं. अगले एक या दो दिनों में यहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज होने की उम्मीद है. यहां रोजाना करीब 2 हजार से 3 हजार नए केस सामने आ रहे हैं, जबकि औसतन 100 लोगों की एक दिन में मौत की रिपोर्ट है.
दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 33 हज़ार के करीब पहुंच गया है. बुधवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1501 मामले सामने आए और इस दौरान 48 मरीजों की मौत हो गई. जिससे मौत का कुल आंकड़ा 905 से बढ़कर 984 पहुंच गया है. दिल्ली में फिलहाल 19,581 एक्टिव मामले हैं. जबकि यहां पर 12,245 लोग ठीक हो चुके है.
दिल्ली में लगातार कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं. बीते एक सप्ताह से हर दिन एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं. दिल्ली का आलम ये हो गया है कि यहां अब स्वास्थ्य सेवाओं की भी कमी होने लगी है.
तमिलनाडु: तमिलनाडु में रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड बना रहा है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1927 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोगों की मौत हुई है.
राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 36,841 हो गई है, जिसमें से 17,179 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. 19,333 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना के चलते 326 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से अधिक है, जिसमें 1347 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 610 हो गई है, जिसमें 259 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भी 11 हजार 610 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें 321 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में 4418 एक्टिव केस है