एक्सपर्ट का दावा ,तेज धूप से बढ़ रहे है कोरोना के मामले!

एक तरफ अधिक गर्मी और उमस से कोविड-19 का संक्रमण फैलने की रफ्तार कम होने की बात कही जा रही है तो वहीं एक नए अध्ययन में इस ओर इशारा किया गया है कि लंबे समय तक धूप खिली होने से महामारी के मामले बढ़ने की बात देखी गई, पत्रिका 'जियोग्राफिकल एनालिसिस' में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार धूप निकलने से लोग बड़ी संख्या में बाहर निकलने लगते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।


दुनिया भर में कोरोना वायरस के 74 लाख से ज्यादा केस आए हैं और चार लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, एक नए अध्ययन के अनुसार ज्यादा देर तक सूरज निकलने पर मामले अधिक होते देखे गए.

कनाडा के मैकमास्टर विश्वविद्यालय के नेतृत्व में हुए अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने इस बारे में व्यापक वैज्ञानिक बहस को लेकर जानकारी दी है कि मौसम में बदलाव से खासकर गर्मी के मौसम से कोविड-19 के फैलने की रफ्तार पर क्या असर पड़ता है.,अनुसंधानकर्ता बताते हैं कि इंफ्लुएंजा और सार्स जैसे विषाणुजनित रोग कम तापमान और पनपते हैं।

अन्य समाचार