अब कोरोना की दस्तक के बाद सील की गई इस मलाइका की बिल्डिंग

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को करीब 2 लाख 87 हजार के पार हो गई, जिसमें से एक-तिहाई मामले जून के माह के महज दस दिनों में सामने आए हैं. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या इलाज करा रहे लोगों से अधिक हो गई है. देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नए मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक-तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई.

वहीं, बुधवार देर शाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के खार स्थित टस्कनी बिल्डिंग को बीएमसी के तरफ से सील कर दिया गया. आपको बता दें, बीएमसी को बिल्डिंग में कोरोना से संक्रमित मरीज होने कि सूचना मिली थी, जिसकी पुष्टि करने के बाद बुधवार देर शाम बीएमसी ने ऐतिहात के तौर पर मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग को सील कर दिया.
Centre of our universe #Casper #part2 @iamarhaankhan #stayhomestaysafe
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on May 21, 2020 at 5:22am PDT

मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही वह अपने बेटे अरहान के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं. लॉकडाउन के दौरान मलाइका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर वो इंस्टाग्राम के जरिए अपने लॉकडाउन एक्सपीरिएंस को अपने फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं.

अन्य समाचार