रोहतास। स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर गेमन पुल के समीप बालू लदे ट्रकों से पैसा वसूलने वाले चेकपोस्ट पर तैनात सैप जवानों को एसडीएम व एएसपी की टीम ने बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । जांच के क्रम में सैप जवान दिनेश सिंह के पॉकेट से ट्रकों से वसूल किए गए आठ हजार रुपए भी बरामद किए गए। जिस ट्रक से सैप जवान द्वारा पैसा लिया जा रहा था, उसे भी पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया ।
एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने बताया कि सैप जवान दिनेश कुमार लॉकडाउन के बाद पाली पुल स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी में प्रतिनियुक्त था। इसके पूर्व वह जमुहार कैंप पर पदस्थापित था। वह प्रतिदिन जमुहार से ही पाली पुल चेक पोस्ट के लिए ड्यूटी पर आता था। चेक पोस्ट पर अधिकारियों को बार-बार शिकायत मिल रही थी, कि सैप जवान व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों को पकड़ने के बजाए उनसे नाजायज उगाही कर छोड़ रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए वे एएसपी संजय कुमार के साथ अचानक पाली पुल स्थित चेकपोस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने एक सैप जवान को पैसा लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान ओवरलोडेड बालू लदा ट्रक भाग निकला, लेकिन दोनों अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए उस ट्रक का पीछा कर उसे भी पकड़ लिया और थाने ले आए। पूछताछ व तलाशी के दौरान सैप जवान की जेब से ट्रकों से वसूले गए आठ हजार रुपए भी बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। पकड़े गए बालू लदे ट्रक चालक के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। गिरफ्तार सैप जवान ने स्वीकार किया है कि वसूल की गई राशि में सभी प्रतिनियुक्त जवानों को बराबर का हिस्सा दिया जाता है। इसी के आधार पर सभी जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक से वसूली के मामले में सैप जवान दिनेश कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया है कि अवैध उगाही वाली राशि में से सभी प्रतिनियुक्त जवानों को बराबर का हिस्सा दिया जाता है। उसके इस बयान के आधार पर सैप जवान शैलेन्द्र सिंह, विजय शंकर ओझा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, जयकिशन प्रसाद, रामानंद प्रसाद, एएसआइ ललन प्रसाद, होमगार्ड के जवान सुदामा सिंह व गोविद तिवारी को ड्यूटी के दौरान नाजायज वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया।
प्रभारी मंत्री ने किया ढाई दर्जन चेकडैम व कुंआ का उद्घाटन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस