बृहस्पतिवार का दिन गुरु बृहस्पति को समर्पित माना गया है। बृहस्पति देव की उपासना जीवन में सुख एवं संपत्ति लाती है । इसलते इस दिन भगवान बृहस्पति को प्रसन्न करने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। हिंदू शास्त्रों में सबसे उच्चतम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सौरमंडल में मौजूद हर एक ग्रह किसी न किसी देव को समर्पित है यह हमारी कुंडली से जुड़े हैं और इसलिए हमें उनकी पूजा करनी चाहिए। बृहस्पतिवार के दिन अगर ये कुछ उपाय करें तो आपके जीवन के कष्ट दूर हो जाएंगे।
पेशाब मे जलन, खुजली, सूजन, संक्रमण को दूर करता है यह उपाय
रिलेशनशिप: लड़कियां संबंध बनाने से पहले करती है ये काम, क्लिक…
इमली के होते हैं ये अदभुत फायदे, आपको भी पता होने चाहिए
100 साल तक जवान रहने के लिए दूध में मिलाकर पीयें ये चीज़ें
पहला उपाय
बृहस्पतिवार के दिन भगवान बृहस्पति के लिए व्रत रखें। व्रत की पूर्ण विधि का पालन करते हुए व्रत रखें । इससे भगवान अत्यंत प्रसन्न होते है। भगवान को पीली वस्तुएं बहुत पसंद है इसलिए पीले रंग के कपड़े पहने और पीले रंग की वस्तुओं का दान करें। गरीब ब्राह्मणों को पीले वस्त्र दान करें और अपने समर्थ के अनुसार सेवा करें ।
दूसरा उपाय
मित्रों अगर आपके परिवार में किसी की सेहत ठीक ना हो तो इसके लिए भी बृहस्पतिवार को एक उपाय बताया गया है । जिस व्यक्ति की सेहत ठीक नहीं है उसे बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। पीले रंग का प्रसाद एवं गरीबों में वस्त्र बांटना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार किसी भी प्रकार की पीली वस्तु का दान शुभ माना गया है किंतु केले का दाम सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है ।
तीसरा उपाय
बृहस्पति वार को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के पश्चात भगवान विष्णु के समक्ष दीपक जलाएं और मंदिर जाकर विष्णु के मंत्र ओम नमो नारायण की माला 108 बार जाप करें ।उन्हें पीले रंग के फूलों की माला अर्पित करें माथे पर केसर, चंदन का या फिर हल्दी का तिलक लगाएं। यह उपाय करने से भगवान विष्णु और भगवान बृहस्पति के साथ-साथ माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। शारीरिक मानसिक और धन संबंधी परेशानियों का निवारण होगा ।
चौथा उपाय
भगवान शिव को अपने हाथों से न बना सके तो बाजार से बने लड्डू का चढ़ावा चढ़ा सकते हैं और पूजा करें साथ ही जल और दूध अर्पित करें। इससे प्रभु का आशीष मिलेगा और हर कार्य मे सफलता मिलेगी।