ट्रेन दुर्घटनाएं रोकने वाले सजग ट्रैकमैन को मिला सम्मान

बक्सर : पटना-डीडीयू रेलखंड के बक्सर-जमानियां स्टेशन के बीच विभिन्न तिथियों में रेल हादसों को रोकने में मदद करनेवाले छह ट्रैकमैनों को दानापुर मंडल के डीआरएम सुनील कुमार ने बुधवार को अपने कार्यालय में नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीआरएम ने बताया कि कर्मचारियों की सजगता से रेल हादसा होने से बचा। ऐसे सजग रेलकर्मी सम्मान लायक हैं। वहीं, संरक्षा से संबंधित मामलों में विगत दिनों दानापुर रेल मंडल अन्तर्गत भिन्न-भिन्न जगहों पर चटकी पटरी ससमय चिन्हित कर गाड़ियों को संरक्षित किया जा सका। इस कार्य को करनेवालों में बक्सर इंजीनियरिग विभाग के ट्रैकमैन उमाशंकर राम और हरेंद्र राय ने दिलदारनगर के अप लाइन के किमी संख्या 691/15 और भुवनेश्वर सिंह यादव एवं सुरेन्द्र यादव बक्सर ने किमी संख्या 663/32 चौसा-बक्सर के बीच तथा दिलदारनगर इंजीनियरिग विभाग के संतोष कुमार एवं श्रीपति चौधरी ने किमी संख्या 698/05 दिलदारनगर-दरौली के बीच अप मेन लाइन में चटकी पटरी देखकर तत्काल कंट्रोल को सूचित कर रेल हादसा को रोकने से बचाया। इस मौके पर एके आर्य वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नेहरू शिशु उद्यान प्रबंध कमेटी के सदस्य ने दिया इस्तीफा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार