मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में करोना मरीज की पुष्टि होने के बाद सोमवार को प्रशासन ने संबंधित गांवों को सील कर दिया है। पीएचसी के मेडिकल टीम ने पॉजिटिव मरीज के परिजनों को हेल्थ क्वारंटाइन कर लिया गया है। बताया गया कि चौसा पूर्वी पंचायत और लौआलगान पश्चिमी पंचायत में एक एक कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने दोनों जगहों को सील कर दिया है। पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि लौआलगान पश्चिमी और चौसा पूर्वी पंचायत के नरधू टोला में एक करोना मरीज की पुष्टि होने के बाद लगभग डेढ़ दर्जन परिजनों को हेल्थ क्वारंटाइन किया गया है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि चार जून को 50 लोगों का मेडिकल टीम द्वारा सैंपल लिया गया था। इसमें चौसा के दो अलग-अलग जलगहों के कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी। इसमें आधा दर्जन लोगों की रिपोर्ट अनी बाकी थी। पेंडिग रिपोर्ट सोमवार को आते ही इसमें एक और पॉजिटिव मरीज मिले है। उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना के साथ अब डराने लगी है संभावित बाढ़ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस