नेहरू शिशु उद्यान प्रबंध कमेटी के सदस्य ने दिया इस्तीफा

सासाराम : नेहरू शिशु उद्यान प्रबंध कमेटी के सदस्य दशरथ दूबे ने एक बार फिर पार्क समिति से इस्तीफा दे दिया है। ढाई वर्ष पूर्व भी उन्होंने तब इस्तीफा दिया था, जब अमृत योजना के तहत नगर परिषद द्वारा शिशु उद्यान के कराए जा रहे सौंदर्यीकरण की प्राक्कलन संबंधी खामियों को ले विवाद हुआ था। बाद में तत्कालीन डीएम अनिमेष कुमार परासर के हस्तक्षेप के बाद अपना इस्तीफा वापस लिया था। डीएम पंकज दीक्षित व एसडीएम राजकुमार गुप्ता को भेजे इस्तीफा में उन्होंने इसका कारण, नगर परिषद द्वारा उद्यान में पदस्थापित सफाई कर्मचारी व रात्रि प्रहरी को हटाने और अपनी बढ़ती उम्र को बताया है। ढाई दशक से पार्क से है इनका नाता:


शहर में पार्क निर्माण में दशरथ दूबे की अहम भूमिका मानी जाती है। 1996 में नगर विकास समिति ने पार्क की खाली पड़ी जमीन पर सब्जी मंडी बनाने का निर्णय लिया था। तत्कालीन डीएम शमीमुद्दीन अहमद व डीडीसी अरूणीश चावला के निर्देश पर उस जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य भी शुरू हो गया था। दशरथ दूबे ने इस निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। डेढ़ वर्ष तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने जिला प्रशासन के निर्णय को निरस्त कर दिया। तब पार्क निर्माण के लिए उन्होंने जन सहयोग का रास्ता चुना। पहले कुछ चंदा मांग इसे पुनर्जीवित किया। बाद में उनके प्रयास से तत्कालीन केंद्रीय मंत्री मुनिलाल ने पार्क निर्माण के लिए 18 लाख 62 हजार 200, सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने तीन लाख, विधायक डॉ. अशोक कुमार ने तीन लाख 26 हजार, एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने एक लाख 34 हजार व विप सभापति रहे प्रो. अरुण कुमार ने दो लाख रुपए का सहयोग अपने विकास निधि से दिया था। जिसके परिणाम स्वरूप इस पार्क का सौंदर्यीकरण संभव हो सका था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार