बच्चों को होमवर्क करवाते समय अधिकांश पेरेंट्स बच्चों की हैंडराइटिंग को लेकर परेशान रहते हैं।अगर आप भी इसी समस्या से गुजर रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स और ट्रिक्स लाए हैं, जिनकी मदद से आप बच्चे की राइटिंग और एग्जाम में लिखे जाने वाले जवाबों के प्रेजेंटेशन में सुधार ला सकते हैं।तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में -क्यों है महत्वपूर्ण साफ सुथरी और अच्छी हैंडराइटिंग बच्चों के लिए इसलिए जरूरी है ताकि टीचर अच्छे से समझ सके कि लिखा क्या है। काम को सही तरीके से पेश किया जाना बहुत मायने रखता है। बच्चों को अच्छी राइटिंग के साथ सही प्रेजेंटेशन भी सिखाना चाहिए।
सही हो पकड़ हैंडराइटिंग को सुधारने का सबसे पहला टिप यही है कि बच्चों को सही तरीके से पेंसिल या पेन पकड़ना सिखाया जाए। इन दिनों बाजार में बहुती सी ऐसी पेंसिल्स हैं, जिनकी डिजाइन खासकर बच्चों की सही ग्रिप के लिए बनाई गई है।राइटिंग में हो फन राइटिंग में फन को जोड़ने के लिए बच्चों के साथ हैंगमैन, क्रॉसवर्ड या फिर फ्री हैंड लिखवाए। आप बच्चों को स्केच पेन या फिर गिल्टर पेन भी दे सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो कुछ भी ऐसी एक्टिविटी जो बच्चों की स्किल को बेहतर बनाए।
धैर्य रखें मां बाप के लिए जरूरी है कि बच्चों पर ज्यादा प्रेशर न बनाएं। होमवर्क करते समय अगर बच्चे ज्यादा गलतियां कर रहे हैं तो उन्हें छोटे-छोटे ब्रेक दें। धीरे-धीरे छोटे-छोटे स्टेप लेकर आगे बढ़े और ध्यान रखें कि राइटिंग एकदम से नहीं सुधरेगी। अभ्यास किसी भी चीज को सीखने के लिए अभ्यास बहुत जरूरी है। राइटिंग के मामले में तो जितना अभ्यास उतना ही बेहतर होता है। तुलना न करें माता पिता को यह समझना बहुत जरूरी है कि हर बच्चा अपने आप में अलग होता है इसलिए कभी भी अपने बच्चे पर बेहतर बनने के लिए दबाव न बनाएं। किसी और बच्चे के साथ उसकी तुलना करने के बजाए उसे साफ सुथरी राइटिंग का महत्व समझाएं और उसे प्रोत्साहित करें।