बच्चों की परवरिश के दौरान दें इन बातों पर ध्यान

बच्चों को अच्छी और सही चीजें सीखाना हर मां-बाप का फर्ज बनता है।असल में बच्चों की परवरिश करना काफी चुनौतीपूर्ण काम है। कुछ पेरेंट्स बच्चों को अनुशासित करने के लिए उन पर गुस्सा करते है या सख्ती से पेश आते हैं, लेकिन इससे बच्चे पर बुरा असर पडता है। ऐसे में बच्चों को अच्छी और सही आदतें सीखाने के लिए कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए । तो आइए जानते हैं उन विशेष बातों के बारे में...


बच्चे की भावनाओं को समझे कई पेरेंट्स बच्चों को डिसीप्लीन सीखाने के लिए रौब जमाकर रखते हैं।‌‌ उन्हें दिनभर डांटते या चीजों के बारे में सीखाते रहते हैं। वे बच्चों को अपने मुताबिक बनाने के चक्कर में बच्चे की भावनाओं को समझते नहीं हैं। ऐसे में मां-बाप को चाहिए कि थोड़ा सा बच्चों की तरह सोचे। इसतरह बच्चे आपके साथ घुल- मिलकर रहेंगे। वह आपकी बातों को अच्छे से सुनेंगे और मानेंगे। अकेले में डांटे बच्चों का दिल बहुत ही नाजुक होता है।‌ वे‌ भावनात्मक तौर पर काफी कमजोर होते हैं।‌ इसलिए चाहे बच्चे से कोई गलती हो जाए, उसे सभी के सामने डांटना की गलती न करें।‌ बच्चों द्वारा किसी तरह की कोई गलती होने पर भी उसे अलग से व प्यार से समझाएं।‌ इसतरह उसे बुरा भी नहीं लगेगा।‌‌‌‌ साथ ही वह आपकी बातों को अच्छे से समझ पाएगा।

बच्चों के सामने झूठ न बोलें अगर आप खुद बच्चों के सामने झूठ बोलेंगे तो इससे उन पर गलत असर पड़ेगा। क्योंकि बच्चे अपने पेरेंट्स को फॉलो करते हैं। इसके साथ ही अपने बच्चे से किए हर वादे को पूरा करें। ऐसा करने से उन पर पॉजिटिव इंप्रैशन पड़ेगा। दोस्त बनें अपने बच्चों के साथ दोस्ती भरा व्यवहार करें।‌‌‌‌‌‌‌ उनके दोस्त बनने की कोशिश करें। उनसे बात कर उनकी रूचियों, पसंद व नापसंद को जाने। उनकी प्रॉब्लम्स का हल निकालें। ऐसा करने से बच्चे आपको भी समझेंगे‌। साथ ही आपकी बात मानेंगे और आपके करीब आएंगे।

अन्य समाचार