अब इतने गिर गए सोने के दाम, शादी के लिए अभी खरीदने का है अच्छा मौका

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट आई है। आज सुबह एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 की सोने के वायदा भाव में 27 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इसके साथ ये सोना 46,567 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नजर आ रहा था।


वहीं पांच अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत में भी 8 रुपए की मामूली गिरावट देखने को मिली। ये सोना 46,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। आज वायदा बाजार में चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली।
एमसीएक्स पर तीन जुलाई 2020 की चांदी के वायदा भाव 27 रुपए की गिरावट के साथ 48,072 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेंड करता नजर आया। चार सितंबर 2020 की चांदी के वायदा कीमत भी 48,885 रुपए प्रति किग्रा पर ट्रेंड करती नजर आई।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ही सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो आगामी समय में सोने की कीमत पचास हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकती है। इसी कारण अभी लोगों के पास सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका है।

अन्य समाचार