संसू, महिषी (सहरसा) : मुरली गांव निवासी किसान ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर फसल क्षतिपूर्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदन को बिना किसी ठोस वजह के अस्वीकृत करने की शिकायत की है। किसान राधेश्याम चौधरी ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा है कि उनके द्वारा सरकार के मार्गदर्शन के अनुरूप ऑनलाइन आवेदन किया गया। आवेदन स्वीकृत होने का मोबाइल पर मैसेज भी आया लेकिन जब वो आवेदन के आलोक में अपने सलाहकार के पास कागजात जमा करने पहुंचे तो आवेदन अस्वीकृत बताया जा रहा है। अस्वीकृत आवेदन को लेकर किसानों ने जब कृषि कार्यालय से संपर्क साधा तो वहां बैठे कर्मी ने कहा कि आवेदन मक्का फसल के लिए ऑनलाइन करना था। जबकि शिकायतकर्ताओं ने अपना आवेदन गेहूं फसल क्षति के लिए किया था। ज्ञात हो कि इस प्रकार दर्जनों किसानों द्वारा बिना ठोस बजह के आवेदन अस्वीकृत होने की शिकायत कर रहे हैं।
पटसन की खेती से कोसी के किसान को मिलेगी समृद्धि यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस