15 और मरीज कोरोना को हराया, लौटे घर

मधेपुरा। कोरोना पॉजिटिव के लगातार बढ़ रहे मामले के बीच मंगलवार को 15 और मरीज कोरोना मुक्त होकर घरों को चले गए। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 16 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट इलाज बाद मंगलवार को निगेटिव आई। यद्यपि इसमें से 15 को ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। 16 निगेटिव रिपोर्ट में एक महिला भी शामिल थी। जिसकी खुद की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन उसके बच्चे की रिपोर्ट पुन: पॉजिटिव ही आ गई। इसके बाद महिला ने बच्चे के स्वास्थ्य होने तक मेडिकल कॉलेज में ही रहने की बात कही। इसीलिए इस महिला को छोड़कर शेष 15 लोगों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया। कोरोना मुक्त होकर घर जाने वालों में उदाकिशुनगंज प्रखंड के सर्वाधिक चार व्यक्ति हैं। जबकि आलमनगर के तीन,कुमारखंड के दो, बिहारीगंज के एक, शंकरपुर के दो, सिंहेश्वर के एक, गम्हरिया के एक एवं एक चौसा के हैं। 71 बचे अब एक्टिव केस जिले में अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसमें से 51 इलाज बाद कोरोना मुक्त हो चुके हैं। ये सभी अपने घर भी जा चुके हैं। इस प्रकार जिले में अब कोरोना मरीजों के एक्टिव केस की कुल संख्या 71 रह गई है। इलाज बाद कोरोना मुक्त हो चुके 51 लोगों में से 49 लोगों का इलाज मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में ही हुआ। जबकि शुरूआत में निकली दो कोरोना पॉजिटिव महिला का इलाज एनएमसीएच में हुआ था। यद्यपि इसमें से एक महिला की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि कैंसर के कारण कोरोना मुक्त होने के बाद भी उस महिला की मौत हो गई।


कोट मेडिकल कॉलेज में इलाजरत 16 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट मंगलवार को निगेटिव आई। इसमें से एक महिला की बच्चे की दुबारा कराई गई जांच में भी पॉजिटिव निकलने के बाद कोरोना मुक्त हो चुकी महिला ने घर जाने से इंकार किया। शेष 15 लोगों को हॉस्पिटल से डियाचार्ज कर दिया गया है। -डॉ. प्रियरंजन भास्कर, चिकित्सा पदाधिकारी, जन नायक कर्पुरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार