सदर प्रखंड में राशन कार्ड बनाने हेतु प्राप्त हुए साढ़े चार ह•ार फॉर्म

बक्सर : मुख्यमंत्री के निर्देश के पश्चात सदर प्रखंड में जीविका कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पंचायतों के लोगों से तकरीबन साढ़े चार ह•ार फॉर्म इकट्ठा किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी फॉर्म को जांच के लिए अनुमंडल कार्यालय भेजा जा रहा है। जहां से राशन कार्ड बनने के उपरांत सभी को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार मिश्रा ने बताया कि दिशा निर्देशों के आलोक में प्रखंड के सभी पंचायतों में युद्ध स्तर पर राशन कार्ड बनाए जाने हेतु फॉर्म इकट्ठा कराए जा रहे हैं। सभी की जांच के बाद उन्हें अनुमंडल कार्यालय बजा जा रहा है जहां राशन कार्ड बनाया जाएगा। राशन कार्ड बन जाने के बाद कैंप लगाकर उनका वितरण भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी राशन कार्ड धारियों को नियमानुसार राशन तथा अन्य सहायता भी प्राप्त होगी। उधर, शहरी लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने हेतु नगर परिषद कार्यालय में भी स्तर पर राशन कार्ड के फॉर्म जमा किए जा रहे हैं, जिनकी जांच कर अनुमंडल कार्यालय में भेजे जाने का कार्य किया जा रहा है। सिटी मैनेजर अली ने बताया कि प्राप्त किए गए फॉर्म की जांच की जा रही रही है। जिन्हें अनुमंडल कार्यालय भेजा जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट से प्रशासन में खलबली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार