पूर्व विधायक भाजपा नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया ने सोमवार को पड़वा गांव जाकर सड़क हादसे में मृत पशु चिकित्सक डॉ. कमलेश सिंह के स्वजनों से मिलकर मातमपुर्सी की। उन्होंने पीड़ित परिवार के शंकर सिंह को ढाढंस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
बताते चलें कि मोहनिया में पदास्थापित रहे डॉ. कमलेश सिंह बाइक से अपने भाई बीएसफ के जवान व एक अन्य के साथ अपने गांव आ रहे थे कि शिवसागर में अनियंत्रित बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी। पूर्व विधायक ने कहा कि कोरोना से बचाव करना ही समझदारी है। सरकार इस पर नियंत्रण के उपाय करने में लगी है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जयनंदन सिंह, लालबहादुर सिंह, काशीनाथ सिंह, रामजी सिंह, अक्षयवर सिंह, दसई राम, कुंडल सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस