बक्सर : सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आधे अधूरे रिपोर्ट के साथ पहुंचे पदाधिकारियों की जमकर क्लास लगाते हुए जिलाधिकारी ने अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में शामिल होने का सख्त आदेश जारी किया।
जिला कृषि पदाधिकारी ने जिले में उर्वरक के पर्याप्त स्टॉक होने की जानकारी देते बताया कि कृषि इनपुट अनुदान के लिए जिले में फरवरी और मार्च में ऑनलाइन पोर्टल खोला गया था, जहां किसानों द्वारा ऑनलाइन आवेदन दिया गया है। जिलाधिकारी ने उर्वरक समिति की बैठक 15 जून को अलग से करने का निर्देश देते हुए जैविक खेती को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। इसके लिए सलाहकार समिति के सदस्यों के रूप में आत्मा के निदेशक, पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी तथा कृषि वैज्ञानिक को चिन्हित कर इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई। जिलाधिकारी ने जिले में चिकित्सकीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के साथ ही विद्युत अधिकारियों को कृषि फीडर से किसानों को जल्द कनेक्शन देने का निर्देश दिया। मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 21 पशु अस्पताल कार्यरत हैं, जिनमें एक हर रोज 24 घंटे खुला रहता है। इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में रेनगेज लगाए जाने के योजना की जानकारी देते बताया कि अधिकांश पंचायतों में इसके लिए स्थल का अभाव है। इसके लिए जिलाधिकारी ने कृषि सलाहकारों को स्थल खोजने की जिम्मेवारी सौंपने का निर्देश दिया साथ ही इसके लिए विद्यालय परिसर में लगाए जाने का सुझाव देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से परिसर की जानकारी मांगी। जबकि मत्सय पदाधिकारी ने बताया कि बायो फ्लॉक एवं तालाब निर्माण के लिए सरकारी सहायता प्राप्त करने हेतू अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। इस दौरान पदाधिकारी ने विस्तार से योजना की रूपरेखा बताई। बैठक में जिला कृषि टास्क फोर्स के सभी सदस्य मौजूद थे।
आज से बेटियों की सुरक्षा को डाक विभाग चलाएगा मेगा ओपनिग ड्राइव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस