थाना क्षेत्र के इमिरिता गांव में दरवाजे पर खड़ी एक बाइक में आग लगाने को ले थाने में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार इमिरिता निवासी सहेंद्र सिंह ने थाना में आवेदन दे बताया है कि हर दिन की तरह वे अपनी बाइक दरवाजे पर खड़ा किए थे। शनिवार की रात 12 बजे के करीब बाइक में अचानक पटाखा फूटने जैसी आवाज सुनाई पड़ी। बाहर निकल कर देखा तो बाइक में आग लगी हुई थी, जिसे घर के लोगों के सहयोग से उसपर पानी डाल कर बुझाया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया की अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
पूर्व विधायक ने की मातमपुर्सी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस