बक्सर : कोरोना संक्रमण काल के दरम्यान करीब ढाई महीने बाद प्रशासन द्वारा नया भोजपुर पंचायत को रेडजोन से मुक्त कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों के चेहरे पर प्रसन्नता छा गई। रेडजोन से मुक्ति मिलने के बाद नया भोजपुर गांव सहित आस पास का इलाका गुलजार हो उठा। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें खोलनी शुरू कर दी। गांव के घर में दुबके लोगों ने निकलना शुरू कर दिया। पूरे गांव में चहल-पहल बढ़ गई।
अनुमंडलाधिकारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में नया भोजपुर गांव को रेडजोन से मुक्त कर दिया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क का उपयोग करने के अलावा सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जनहित में मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना आवश्यक है। बता दें कि, डुमरांव प्रखण्ड के सबसे अधिक आबादी वाले नया भोजपुर पंचायत में कोरोना से कुल 56 लोग संक्रमित हुए थे। सभी संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का संक्रमण आसनसोल में जमात से लौटकर आए दो लोगों के माध्यम से पूरे गांव के 56 लोग प्रभावित हुए थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस