पुलिस-प्रशासन ने रविवार की रात अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध बालू लदे आठ ट्रकों को जब्त कर लिया। बालू माफिया पुलिस-प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर रात में बालू ढुलाई की कोशिश करते रहे, जबकि प्रशासन इसे असफल करने में जुटा रहा।
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि अवैध बालू लदे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। अवैध बालू डंपिग वाले स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। रात में चले अभियान में एसडीपीओ संजय कुमार, एसडीएम लाल ज्योति नाथ शाहदेव, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समेत पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे।
क्वारंटाइन केंद्र से घर भेजे गए 2084 प्रवासी कामगार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस