Surya Grahan 2020: चंद्र ग्रहण के बाद सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. साल का दूसरा ग्रहण 5 जून को लगा था. विशेष बात ये है कि 5 जून से लेकर 5 जूलाई 2020 तक तीन ग्रहण लग रहे हैं. ये संयोग ज्योतिष शास्त्र की दृ़ष्ठि से शुभ नहीं माना जा रहा है.
ग्रहण शुभ फल लेकर नहीं आते हैं. ये भविष्य में आने वाली परेशानियों के बारे में भी इंगित करते हैं. जून माह की ही अगर बात करें तो दो ग्रहण लग रहे हैं. 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण लग रहा है. इसके बाद 5 जुलाई को पुन: चंद्र ग्रहण लग रहा है. सूर्य ग्रहण में सूतक काल मान्य होगा. 21 जून को लगने सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में लग रहा है. इस कारण मिथुन राशि पीड़ित होगी. यानि
मिथुन राशि के जातकों की परेशानी बढ़ सकती है. देशकाल की बात करें तो एक माह में दो ग्रहण प्राकृतिक आपदाओं का भी कारण बनते हैं. इसके अतिरिक्त सीमा विवाद, तनाव जैसी स्थिति की तरफ भी इशारा करते हैं. दो ग्रहण कई क्षेत्रों में हानि का सूचक भी होता है. इसलिए इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए भगवान शिव और भगवान विष्णु की उपासना करना चाहिए.
सूर्य ग्रहण का समय ग्रहण प्रारम्भ काल: 10:20 परमग्रास:12:02 ग्रहण समाप्ति काल:13:49 खण्डग्रास की अवधि: 03 घण्टे 28 मिनट्स 36 सेकण्ड्स अधिकतम परिमाण: 0.95 सूर्य ग्रहण का सूतक काल सूतक प्रारम्भ: 21:52, जून 20 सूतक समाप्त: 13:49