देश में लगे लाॅकडाउन का सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है। लेकिन बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। एक्टर ने उन्हें हजार से ज्यादा लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया। इसके लिए सोनू सूद बस, ट्रेल और प्लेन तक से अपने खर्चे पर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के काम लगातार कर रहे हैं। आज पूरा देश उन्हें दुआएं दे रहा है।
सोनू सूद ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों की मदद करना शुरू किया। जिसके लिए लोगों ने उनका आभार भी जताया। लेकिन अब एक हैरानी वाली बात सामने आई है। जिससे सोनू सूद भी गुस्से में आ गए हैं। दरअसल, कुछ लोग मदद के नाम पर सोनू सूद को परेशान कर रहे हैं। पहले वह एक्टर से ट्वीट कर मदद मांगते हैं। लेकिन बाद में वह खुद ही गायब हो जाते हैं। जिससे सोनू सूद और उनकी टीम को काफा समस्या हो रही है।
सोनू सूद ने किया ट्वीट
ट्वीट डिलीट होने पर सोनू सूद ने लोगों से अपील की है कि सिर्फ जरूरतमंद लोग ही उनसे संपर्क करें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कृपा कर जरूरतमंद ही रिक्वेस्ट डालें। मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं जो उनका ग़लत लक्ष्य साबित करता है। इस से बहुत से ज़रूरतमंद प्रवासियों तक पहुंचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें।'
शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
पूर्व पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिकता विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सर दिलीप मंडल ने इन ट्वीट को लेकर शक जताया है। उन्होंने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, 'सोनू सूद ने ट्विटर पर जिन आईडी के ट्वीट के जवाब में मदद की और घर पहुंचने पर जिन आईडी ने थैंक्स ट्वीट किया, उनमें ज्यादातर आईडी अपना पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं। ये लोग थे या सिर्फ आईडी थे? सोनू के इमेज मैनेजर उनके वॉल की सफाई करें, उससे पहले सारे स्क्रीन शॉट ले लीजिए।'