जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 जून से जापानी इंसेफ्लाइटिस
सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। टीकाकरण को ले शीघ्र ही एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि टीका लगाने में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका नियमित टीकाकरण स्थान पर ही दिया जाएगा। शेष लाभार्थियों को नियमित टीकाकरण के दूसरे दिन प्रतिरक्षित किया जाएगा। अभियान आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर स्कूलों तक चलाया जाना है, लेकिन स्कूल बंद होने के कारण फिलहाल आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाए जाएंगे। स्कूल खुलने के बाद वहां अभियान चला छह से 15 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। कहा कि 17 जून से एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को टीका लगाया जाएगा। अगर जहां पर उक्त तिथि पर प्रतिरक्षण कार्य पूरा नहीं होगा, वहां पर गुरुवार व शनिवार को विशेष अभियान चला इसे पूर्ण किया जाएगा।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस