कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। दुनियाभर में कोरोना के अब तक 70 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4 लाख को पार तक जा पहुंचा है।
इस बीच अमेरिका में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1.10 लाख को पार कर गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 1,10,028 लोगों की मौत हो चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका में स्कूलों को दोबारा खोल दिया गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण बढ़ते खतरे के बीच स्कूलों को थोड़ी देरी के बाद खोल दिया गया है। अफ्रीका में कोरोना वायरस के अब तक 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 4,728 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान 65 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसको मिलाकर पाकिस्तान में अब तक कुल 2,067 की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक कुल 103,671 मामले सामने आ चुके हैं।
थाईलैंड में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर थाईलैंड में अब तक कुल 3,119 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना वायरस के मौत का आंकड़ा 58 है।
दुनियाभर में कोरोना के अब तक 70 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबित दुनियाभर मेँ अब तक कुल 70,06,436 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,02,000 तक जा पहुंचा है।
चीन में कोरोना वायरस के 9 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। चीन में फिलहाल 65 मरीजों का इलाज चल रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन में अब तक कुल 78,341 ठीक हो चुके हैं। यहां कुल 83,040 मामले सामने आए हैं। चीन में मौत का आंकड़ा 4,634 है।
अफ्रीका महाद्वीप में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 183,474 तक पहुंच गई, । अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (अफ्रीका सीडीसी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। ताजा आंकड़ों के अनुसार महामारी से मरने वालों की संख्या भी 4,902 से बढ़कर रविवार दोपहर तक 5,041 हो गई।
फ्रांस में कोरोना वायरस का कारण रविवार को 13 और लोगों की मौत हो गई। इसको मिलाकर देश में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 29,155 तक जा पहुंचा है। यहां अब तक कुल 1,53,977 मामले सामने आ चुके हैं।
सऊदी अरब में रविवार को कोरोना वायरस के 3,045 नए मामले सामने आए। इसको मिलाकर सऊदी अरब में अब तक कुल 1,01,914 मामले सामने आ चुके हैं। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अकेले न्यूयॉर्क शहर में अब तक कुल 3,78,097 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कुल 30,324 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
न्यू जर्सी में अब तक 12,176 लोगों की मौत हो चुकी है। मैसाचुसेट्स में 7,289 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।