अरवल। जनता के साथ विश्वास घात किए जाने का आरोप लगाते हुए रविवार को भाकपा माले लिबरेशन की जिला इकाई के आह्वान पर दर्जनों गांवों में धिक्कार दिवस के तहत धरना का आयोजन किया गया। वे लोग कोरियम एवं बारा के मृत मजदूरों के पीड़ित लोगों के स्वजनों को 20-20 लाख रूपए मुआवजा दिए जाने की गारंटी देने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर पार्टी के जिला सचिव महानंद ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनावी तैयारी को लेकर वर्चुअल रैली किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाम दलों के आह्वान पर जनता के साथ किए गए विश्वासघात के खिलाफ धिक्कार दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के तीन दर्जन गांवों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी संकट से जूझ रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है। कोरोना से सुरक्षा के लिए आम जनता सरकार से कार्य योजना की उम्मीद कर रही है। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस मौके पर सभी जगहों पर माले नेताओं ने रोजगार की गारंटी दिए जाने, कोरोना से बचाव को ले ठोस कदम उठाए जाने की भी मांग की। उनलोगों ने इनकम टैक्स के दायरे से बाहर वाले परिवारों को 7.5 हजार रूपए प्रतिमाह छह माह तक दिए जाने, गांवों में आए प्रवासी मजदूरों को पांच सौ रूपए प्रतिदिन की मजदूरी पर 200 दिन काम दिए जाने की भी मांग की। विभिन्न जगहों पर नंदकिशोर कुमार, लीला वर्मा, शोएब आलम, रविद्र यादव, टून्ना शर्मा, बीरबल सिंह, बादशाह प्रसाद, मुखिया विजय पासवान, डॉ रामाधार सिंह, अवधेश यादव तथा महेश यादव आदि लोग भी मौजूद थे।
थाली बजा राजद समर्थकों ने किया शाह के वर्चुअल रैली का विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस