अरवल। लॉकडाउन की अवधि के दौरान वैश्य समाज के लोगों के साथ कथित अपराधिक घटनाओं के विरोध में रविवार को वैश्य महासभा की ओर से काला दिवस का आयोजन किया गया। वे लोग अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों में रहकर यह विरोध दर्ज किया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मुनिलाल गुप्ता, जिलाध्यक्ष विनय प्रसाद, प्रधान महासचिव उमेश कुमार तथा नगर अध्यक्ष दीपक कुमार आदि लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। लॉकडाउन अवधि में वैश्य समाज के लोगों के साथ हत्या, लूट, अपहरण तथा दुष्कर्म जैसी घटनाएं होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 17 मई को वे लोग इसके विरोध में आक्रोश दिवस का आयोजन किया था। इसके तहत वैश्य समाज के लोगों ने चार घंटे का उपवास रखकर सरकार के प्रति आक्रोश दर्ज किया था।नेताओं ने राज्य सरकार एवं प्रशासन के लोगों को यह चेतावनी दी कि वे लोग तत्काल प्रभाव से अपराध पर नियंत्रण करें एवं पीड़ित परिवार के लोगों को उचित एवं जरूरी न्याय दिलाएं। उनलोगों ने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने के बाद पटना में धरना प्रदर्शन का आयोजन कर आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। उनलोगों ने कहा कि जिस दिन वैश्य समाज को यह आभाष हो जाएगा कि वे लोग इस प्रदेश में अब सुरक्षित हैं उसी दिन यह आंदोलन समाप्त होगा।
थाली बजा राजद समर्थकों ने किया शाह के वर्चुअल रैली का विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस