भले ही आप दिखने में कितने भी अच्छे क्यों न हों या आपके पास अच्छी नौकरी या आपका व्यवहार कितना भी अच्छा क्यों न हो. मगर फिर भी जब आप किसी लड़की से दोस्ती करना चाहते हैं, तो वह पीछे हट जाती है. कई बार लड़कों का मजाकिया अंदाज लड़कियों को अच्छा लग सकता है. लेकिन वास्तव में लड़कियां जेंटलमैन को ज्यादा पसंद करती हैं. आइए आज हम आपको लड़कों की ऐसी कुछ खूबियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर महिलाएं फिदा हो जाती हैं.सभ्य व्यवहार करने वाले कई पुरुष महिलाओं के सामने अपनी छाप छोड़ने में अनजाने में असफल हो जाते हैं. दरअसल में ज्यादातर महिलाएं पुरुषों में एक मर्यादित, सभ्य तथा संतुलित व्यवहार पसंद करती हैं. उनकी बातों को सुनने वाले बहुत से लड़कों की आदत होती है कि जब लड़की उनसे बात कर रही होती है, तो उस वक्त वह इधर-उधर या उनकी बातों पर ध्यान नहीं देखते हैं. लड़कियां लड़कों की इन सब आदतों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं.तारीफों के पुल बांधने वाले खुद अपनी तारीफ करने वाले लड़के लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नहीं आते, इसलिए खुद की ज्यादा तारीफ करने से बचें. लड़की से बातचीत करते वक्त अपनी कम कहें, उसकी अधिक सुनें. ऐसे में उसकी महत्वकांक्षायें, सपने तथा पसंद के बारे में जानें.आगे-पीछे घूमने वाले लट्टू की तरह उसके आगे पीछे घूमने वाले लड़ियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते. लड़कियों को गंभीर स्वभाव के लड़के अधिक पसंद आते हैं. लड़कियां को आत्मसम्मानी लड़कों ज्यादा पसंद आते हैं.उनका सम्मान करने वाले किसी भी पुरुष का महिलाओं के प्रति व्यवहार, उनकी सोच को दर्शाता है. आप उनसे किस भाषा का इस्तोमाल करते हैं, इसी से पता चलता है कि आप उनके बारे में किस तरह के विचार रखते हैं. लड़कियां ऐसे लड़कों को बिल्कुल पसंद नहीं करतीं, जो महिलाओं के प्रति अभद्र व्यवहार रखता हो.बिना वजह छूने वाले लड़कियों उन लड़कों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती, जो उन्हें बेवजह छूने की कोशिश करते हैं. इसलिए लड़की के सामने भद्र पुरुष की तरह पेश आएं और उनको यथासंभव छूने से बचें. पहले भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ें और उन्हें समझें. उसके बाद ही आगे बढ़ें. इसके बिना आप किसी भी लड़की के दिल में जगह नहीं बना सकते.थोड़ी केयर करने वाले लड़कों का केयरिंग स्वभाव लड़कियों को उनकी ओर आकर्षित करता है. इससे लड़कियों को लगता है कि आप उनका हर वक्त खयाल रखेंगे. इसके साथ ही उनको लगता है कि एक सभ्य पुरुष ही केयरिंग हो सकता है.बात-बात पर गाली देने वाले कई लड़कों को हर बात पर गाली देने की आदत होती है, यह आदत लड़कियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. अगर आप लड़की को इंप्रेस करने के लिए एक भद्र पुरुष की तरह व्यवहार करें. Chanakya Niti: परीक्षा में अगर सफल होना है तो इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए