स्कूलों की यू डायस फार्म भरने और उसकी त्रुटियों को दूर करने में शिक्षा विभाग ने नई कवायद की है। स्कूल संचालक या प्रधानाध्यापक मानव संसाधन मंत्रालय के पोर्टल पर खुद यू डायस का डाटा इंट्री कर सकेंगे। यू डायस के आनलाइन डाटा इंट्री का काम जिले में शीघ्र शुरू होगा। डीपीओ यदुवंश राम ने बताया कि सभी सरकारी व निजी, सहायता प्राप्त, समाज कल्याण द्वारा संचालित स्कूल, मदरसा, आदि विद्यालयों के प्राचार्य व निदेशक को निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यू डायस आंकड़ों की आनलाइन इंट्री के लिए यूजरनेम और पासवर्ड उपलब्ध कराने को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। स्वयं इंट्री करने वाले एचएम व निदेशक को स्कूल के लेटर हेड पर संबंधित बीइओ को आवेदन देना होगा। उसके बाद उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से यूजरनेम व पासवर्ड मिलेगा। दोनों मिलने के बाद आंकड़ों की प्रविष्टि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि यू डायस के पोर्टल पर स्कूल का विवरण, भौतिक सुविधाएं व उपकरण, शिक्षण व गैर शिक्षण स्टॉफ, नए दाखिले, बच्चों को प्शन किए गए प्रोत्साहन व सुविधाएं और स्कूल की सुरक्षा आदि की जानकारी देनी होगी। डीपीओ ने बताया कि इसी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार कार्य योजना बनाती है।
जिले में प्रत्येक दिन 38 हजार श्रमिकों को मिल रहा काम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस