इस संकट की घड़ी में लोगों की जिंदगी धीरे- धीरे पटरी पर आ रही है। लोगों ने घर से निकलना शुरू कर दिया है लेकिन कोरोना वायरस का डर अब भी बना हुआ है। घर से बाहर निकलते समय लोगों को अपनी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी गई है। इस बीच बाॅलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया कई दिनों बाद घर से बाहर निकली है और खुली हवा में दौड़ लगाई है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी शेयर किया है।
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सेल्फी शेयर कर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है। नेहा ने लिखा- आज 80 दिनों बाद सुबह रनिंग पर गई। आजादी के साथ डर का अनुभव हुआ। आजादी इसलिए क्योंकि मैं इतनी साफ हवा में भाग रही थी जो शायद पहले कभी नहीं मिली, आजादी इसलिए भी क्योंकि जब मैं भाग रही थी, मेरे कंधों पर बूंदाबांदी हो रही थी और मेरी पसंद का गाना चल रहा था। आजादी इसलिए भी क्योंकि मेरे पांव मुझे तब तक चलाना चाहते थे जब तक थक ना जाए। आजादी एक अजीब तरह की क्योंकि मैंने मास्क पहना हुआ था और सभी से सुरक्षित दूरी बनाई हुई थी। मुझे लगा जैसे मैंने पानी से भरे गड्ढे को तोड़ दिया और मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई हो।'
Went out for a run this morning after about 80 days... was a mixed bag of emotions somewhere between freedom and fear... freedom because i was outdoors and breathing in clean air and that too of a quality that I had never done in my city before , freedom caus I could feel the little drizzle ? on my shoulders as my favourite music played in my ears , freedom because my feet were willing to take me on any route close to home till they got tired and freedom in a strange way because I had a mask ? on and kept a safe distance from everyone. I felt free also because after ages I got onto my early morning run route and waved to my usual bhajji wala and fruit wala and acknowledged the usual runners at that time who till date I have never been acquainted to but yes we share the same route and time and we know we exist. I felt free as I splashed thru the puddles and that put a smile on my face ... I felt fear caus people were out and still were nt wearing masks , I did remind a few from a distance though , felt fear also because the spirit of mumbai was missing... it did nt feel as safe as it used to, felt fear about things coming back to normal ... will they ever ??
A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on Jun 6, 2020 at 12:47am PDT
नेहा धूपिया ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे डर महसूस हो रहा था क्योंकि लोग बाहर थे उन्होंने मास्क नहीं पहने हुए थे। मैंने कुछ को दूरी रखने की याद भी दिलाई। डर लगा क्योंकि मुंबई की रूह कहीं गायब थी। मुझे सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा था जैसे मुझे हुआ करता था। डर महसूस हो रहा था क्योंकि चीजें दोबारा से सामान्य हो रही हैं, क्या वह कभी भी वापस सामान्य हो पाएंगी?' नेहा धूपिया के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।