इन टिप्स की मदद से शर्मीले लोग भी डेटिंग का ले सकते हैं मजा

नई दिल्ली: प्यार करना और प्यार निभाना कुछ लोगों के लिए आसान हो सकता है, लेकिन शर्मीले लोगों के लिए यह काफी मुश्किल काम है। वे अपनी भावनाओं और अपने इमोशंस को आसानी से बयां नहीं कर पाते हैं और ना ही किसी से अपने प्यार को दर्शा पाते हैं। असल में इस तरह के प्रेमी दुनिया के सामने थोड़े असहज हो जाते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि शर्मीले या इंट्रोवर्ट अच्छे प्रेमी नहीं होते या दूसरे लोगों की तुलना में कम रुचिकर होते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शुमार हैं जो इंट्रोवर्ट या शर्मीले हैं तो डरिये नहीं। यहां हम आपको अपने दिल की बात बताने और प्यार का इजहार करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैंयकीनन ये आपके काम आएंगे।

बातचीत करने से पहले प्रैक्टिस करें अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि अपने पार्टनर से क्या कहेंगे और आपकी बातचीत का यह सिलसिला कहीं पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाएगा तो ऐसे में बेहतर है कि इस संबंध में थोड़ी प्रैक्टिस और थोड़ा सा होमवर्क कर लें। किसी भी चीज की नई शुरूआत करना बुरा नहीं है। डेटिंग पर भी यह बात लागू होती है। अपने पार्टनर यानी जिससे कि आप डेटिंग करने वाले हैं, कुछ दिनों के लिए उसका पीछा करें। यहां पीछा करने से मतलब पार्टनर को परेशान करने से कतई नहीं है बल्कि उसे सोशल नेटवर्किंग साइटों में सर्च करें। उसका किस चीज में इंट्रेस्ट है, यह पता लगाएं। ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि उसकी किस चीज में रुचि है। इस तरह आपको बातचीत करने के लिए बेहतर टाॅपिक मिल जाएंगे।
जानी-पहचानी जगह पर जाएं क्या गैर जानी-पहचानी जगह पर जाने से आप असहज हो जाते हैं? अगर हां, तो बेहतर है ऐसी जगहों पर जाएं जहां आप पहले भी जा चुके हैं जैसे किसी रेस्ट्रोरेंट आदि। ऐसी जगह पर आप सहज रहेंगे। साथ ही मन पसंद खाने की चीजें भी ऑर्डर कर पाएंगे, जो कि आपकी डेटिंग को और भी मजेदार बना देगा। छोटी डेट प्लान करें अकसर लोग डेटिंग के लिए पूरे दिन को फाइनल कर लेते हैं। आप ऐसा ना करें। शुरूआती दिनों में अपनी डेटिंग छोटी और मजेदार रखने की कोशिश करें। असल में कम समय के लिए की गई मुलाकात को आप अच्छी तरह मैनेज कर पाएंगे और जिसमें खूब मस्ती और मजा शामिल कर सकते हैं। डेट के लिए आप लंच या डिनर के समय को चुनें। संभवतः यह समय आपके लिए उपयुक्त हो। लंच या डिनर में आमतौर पर कोई बोर नहीं होता और अपने मन की बात आसानी से कह भी पाता है।
जो हैं, वही रहें इंट्रोवर्ट या शर्मीले लोग आसानी से किसी से खुल नहीं पाते। लेकिन यह कोई समस्या नहीं है आपका स्वभाव है। अतः किसी को इंप्रेस करने के लिए खुद को बदलने की कोशिश ना करें। इस बात को हमेशा जेहन में बैठा लें कि आपकी पसंद-नापसंद को अगर आपका पार्टनर स्वीकार नहीं कर सकता तो फिर भला वह आपके साथ अपने प्रेम संबंध को कैसे निभा पाएगा। आप जो हैं, जैसे हैं वैसे ही रहें। अगर आपका पार्टनर आपको वैसे ही कबूल करता है तभी आपका रिश्ता अपनी पहचान बना पाएगा। याद रखें कि पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए खुद से झूठ बोलना सही नहीं है। अपनी डेटिंग स्टाइल को समझें यह जानने की कोशिश करें कि आपको किस तरह डेटिंग पसंद आती है जिससे आपका आत्मविश्वास बेहतर होता है। अगर किसी बार में डेटिंग करना पसंद नहीं है तो काॅफी शाॅप में जाएं।
अगर इससे भी आप असहज होते हैं तो ऐसी जगह चुनें जहां आपको अच्छा लगे। इंट्रोवर्ट होने के बावजूद आप लोगों के बीच रहना पसंद करते हैं तो अपने पार्टनर को लेकर किसी इवेंट में जा सकते हैं और वहां की गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपनी डेट को रोमांचक बना सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर आपके पार्टनर को यह सब पसंद नहीं है तो आपकी डेट बेकार हो सकती है। इसलिए ऐसे शख्स के साथ डेटिंग पर जाएं जो आपकी पसंद-नापसंद को समझे। प्रतिक्रिया आपकी हर डेट पिछली से बेहतर हो सकती है बशर्ते ईमानदारी से आप अपनी हर डेट का विश्लेषण करें। सुनने में थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन यह सच है। पिछली डेट में की गई गलतियों को जानें, किस तरह खुद को एक्सप्रेस किया, उसे और बेहतर करने की कोशिश करें। पार्टन से पहले से ज्यादा रुचिकर सवाल पूछें, अच्छी बातचीत करें। कहने का मतलब यह है कि अपने डेटिंग स्टाइल का एनालिसिस करें और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

अन्य समाचार