अरवल : एडीएम ज्योति कुमार तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता ब्रज किशोर पांडेय ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण किया। उनलोगों ने आरटीपीएस में कार्य करने वाले लोगों को अति शीघ्र आपदा से संबंधित कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।
निर्देश दिया गया कि सोमवार से दाखिल खारिज से संबंधित अन्य मामलों की शुरुआत की जाए ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। अधिकारियों ने कहा कि सरकार यह चाहती है कि दाखिल खारिज के मामले में किसी भी व्यक्ति को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े बल्कि कर्मी इसे तत्पर होकर करें। निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार भी उपस्थित थे।
पहने मास्क, बनाए रखें दो मीटर की दूरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस