रायपुर.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. यहां 24 घंटे में जहां 149 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. एक मरीज की मौत शुक्रवार को हुई जबकि दूसरे मरीज ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 4 लोगों की जान जा चुकी है. रायपुर एम्स के मुताबिक कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिलासपुर के 34 वर्षीय युवक को 5 जून को एम्स रायपुर में भर्ती किया गया था. कोरोना संक्रमित युवक एचआइवी पॉजिटिव का भी मरीज था. एम्स के डॉक्टरों के हरसंभव कोशिश के बावजूद युवक की तबीयत बिगड़ती चली गई और शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे मौत हो गई. इससे पहले जगदलपुर की 19 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत हो गई. युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी और एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद युवती को 1 जून को एम्स में भर्ती किया गया था. छत्तीसगढ़ में आज (शनिवार) 22 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. अबतक की जानकारी के मुताबिक 14 मामले बलौदाबाजार, रायपुर से 4 और 3 मामले कोरबा से सामने आए हैं. जबकि 1 मामले की पहचान सूरजपुर में की गई है. आज 12 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए.