मुख्यमंत्री ने दी चेतावनी, कोरोना मरीजों का इलाज नहीं करने वाले अस्पताल को नहीं बख्शा जाएगा

नई दिल्ली.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम आज आदेश जारी कर रहे हैं कि कोई भी अस्पताल कोरोना के संदिग्धों की जांच करने से मना नहीं करेगा. जांच के बाद अगर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर नियम के मुताबिक उसका इलाज किया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मरीजों, कोरोना के मरीजों का इलाज करने से अस्पताल इनकार नहीं कर सकते हैं.मैं साफ कहना चाहता हूं कि प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना के मरीजों को भर्ती करना पड़ेगा. वे मरीज को भर्ती करने से इनकार नहीं कर सकते हैं.कुछ प्राइवेट अस्पताल बेड होने के बाद भी मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं.

अन्य समाचार