नगर थाना क्षेत्र के गोरक्षणी स्थित संतोषी पथ में शुक्रवार को जहर खाकर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि मामूली डांट- फटकार पर विमलेश कुमार सिंह की 16 वर्षीय पुत्री रिया कुमारी ने रूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और फिर जहर खा लिया। उसके जहर खाने की जानकारी स्वजनों को काफी समय तक नहीं हुई। जब स्वजन उस कमरे में पहुंचे, तो रिया बेहोश थी। उसे आननफानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक झा ने बताया कि स्वजनों के मुताबिक पिता की डांट के बाद किशोरी कमरे में जाकर कोई जहरीली वस्तु खा लिया। उसने क्या खाया, यह किसी ने नहीं देखा। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
इलाके में सुखद होगा सफर, दो सड़कों का शिलान्यास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस