बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 146 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई।
इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, राहत की बात यह है कि अब तक 2,233 लोग इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अब तक कुल 91,903 नमूनों की जांच की गई है जिसमेंल से 4,598 लोगों को वायरस से संक्रमित पाया गया है।
उन्होंने कहा, '24 घंटे में 113 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक कुल 2,233 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,288 एक्टिव मामले हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।'
उन्होंने बताया कि 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,311 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें दिल्ली से 795, महाराष्ट्र से 778, गुजरात से 538, हरियाणा से 295, उत्तर प्रदेश से 187, राजस्थान से 127, पश्चिम बंगाल से 113 सहित अन्य राज्यों से लौटकर आए लोग शामिल हैं।