Summer Special : सभी को पसंद आएगा 'कॉफी चॉकलेट शेक' #Recipe

गर्मियों के इस मौसम में ठंडी ड्रिंक को ज्यादा तवज्जो दी जाती हैं जो शरीर को ठंडक और दिल को सुकून दें। ऐसे में आज हम आपके लिए फटाफट तैयार होने वाला 'कॉफी चॉकलेट शेक' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री- 1 कप दूध, डेढ़ कप चॉकलेट सिरप (रेडीमेड)- 1 टीस्पून चॉकलेट

- 1/4 कप फ्रेश क्रीम (थोड़ी-सी सजाने के लिए रखें) - 3-4 चेरी (सजाने के लिए) बनाने की विधि - सारी सामग्री को मिलाकर ब्लेंडर में ब्लेंड कर लें। - पहले ग्लास में थोड़ा-सा चॉकलेट सिरप डालें।- फिर चॉकलेट शेक डालकर ऊपर से क्रीम डालें।- चेरी और सिरप से गार्निश करके सर्व करें।

अन्य समाचार