राघोपुर : रुस्तमपुर-कच्ची दरगाह पीपा पुल पार करने के दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पीपा पुल से नीचे जा लटका। घटना शुक्रवार को उस समय घटी जब पटना की ओर से लाल बालू लोड ट्रैक्टर राघोपुर आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का इंजन पीपा पुल की रेलिग तोड़ते हुए नीचे लटक गया। इस घटना से कुछ देर के लिए पीपा पुल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। जिसके कारण पीपा पुल पर भीषण जाम लग गया। पीपा पुल सुबह लगभग 7:00 बजे से 12:00 बजे तक जाम रहा। जाम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पीपा पुल को लोग पैदल भी पार नहीं कर पा रहे थे। मजबूरन लोग नाव के सहारे नदी पार किए।
पीपा पुल पर जाम के दौरान दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। बावजूद स्थानीय प्रशासन पीपा पुल पर कहीं नजर नहीं आया। जाम के दौरान छोटी-बड़ी गाड़ियां के साथ सैकरों लोग लगभग 5 घंटा तक जाम में फंसे रहे।
मालूम हो कि बीते 28 मई को राघोपुर के जमींदारी घाट पर बने पीपा पुल पार करने के दौरान लाल बालू लोड ओवरलोडेड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक से टकराकर नदी में गिर गया था जिसमें राघोपुर पूर्वी पंचायत के 26 वर्षीय निर्भय कुमार की मौत हो गई थी। रुस्तमपुर गंगा नदी पर बने पीपा पुल एवं जमींदारी घाट पर बने पीपा पुल से प्रतिदिन लाल एवं उजला बालू लोड कर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर पीपा पुल पार करते हैं। लोडेड ट्रैक्टरों के आने-जाने के कारण पीपा पुल की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। पीपा पुल में लगी लोहे की चादरें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। नट बोल्ट इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। वहीं रुस्तमपुर की तरफ से एप्रोच रोड भी पूरी तरह जर्जर है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस