जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब सौ के करीब पहुंच रहा है। जो डराने वाला है। लेकिन सुखद बात यह भी है कि जो मरीज मिले हैं उनमें स्वस्थ होने वालों की संख्या भी अच्छी है। इससे स्वास्थ्य विभाग भी कुछ राहत महसूस कर रहा है। लेकिन इधर बीते तीन-चार दिनों से प्रतिदिन जिले में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। गुरुवार तक कुल 92 कोरोना पॉजिटिव जिले में पाए गए हैं। इसमें 57 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। आइसोलेशन सेंटर में कुल 35 मरीज रखे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 1925 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इसमें 1602 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 323 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आमलोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। लेकिन लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। बेवजह बाजार में भीड़ के अलावा बिना मास्क पहने कई लोग बाहर निकल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाहर निकलने से मना किया जा रहा है। लेकिन बाजार में इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा।
भीड़ वाली जगहों पर संक्रमण का खतरा सबसे अधिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस